मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते मुंडाली थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। हमले में मृतकों का एक रिश्तेदार भी घायल हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि जसौरा निवासी पूर्व प्रधान नियाज अहमद और गांव के रहने वाले अजवर के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। 2 दिन पहले भी दोनों पक्षों के युवकों के बीच क्रिकेट को लेकर विवाद हुआ था। मगर गांव के बड़े बुजुर्गों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया था।