Ramadan 2020: इस तारीख को है जमात-उल-विदा, जानें क्यों है इस दिन की खास अहमियत । Boldsky

  • 4 years ago
In the country people among the lockdown are trying to normal your life. The Pak month of Ramadan has also come during this period of lockdown. This year the brightness of Ramadan month is very less as compared to the past years, but there is no shortage in worshiping Allah. In the month of Ramadan, Jamaat-ul-Vida is very important. In the year 2020, Jamaat ul Vida is on 22 May. Know what is the importance of this day.

देशभर में लॉकडाउन के बीच लोग अपनी जिंदगी को नॉर्मल करने की कोशिश कर रहे हैं। लॉकडाउन की इस अवधि में रमजान का पाक महीना भी आ गया है। बीते सालों के मुकाबले इस साल रमजान महीने की चमक बहुत कम है, मगर अल्लाह की इबादत करने में किसी भी तरह की कमी नहीं आयी है। रमजान के महीने में जमात उल विदा खास अहमियत रखता है। साल 2020 में जमात उल विदा 22 मई को पड़ रहा है। जानते हैं कि इस दिन की क्या महत्ता है।

#JamatUlVida #Ramadan2020

Recommended