Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
अयोध्या जिले में उपनिबंधक कार्यालय बीकापुर में ससुर द्वारा भतीजे को जमीन बैनामा की लिखा पढ़ी के दौरान पुत्र और बहू ने कार्यालय परिसर में काटा हंगामा लाक डाउन के चलते उचित दूरी बनाने की उड़ी धज्जियां। दस्तावेज लेखक और उप निबंधक कार्यालय कर्मी बने तमाशाबीन मौके पर कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। उपनिबंधक कार्यालय बीकापुर में गुपचुप तरीके से रामपुर भगन निवासी रामचरन के द्वारा गांव के ही व्यक्ति को अपने हिस्से की भूमि लिखने आए तो पुत्र बहु नेउप निबन्धक परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया। उपनिबंधक बीकापुर को दिए गए प्रार्थना पत्र में लक्ष्मन पुत्र राम चरन निवासी रामपुर भगन ने आरोप लगाया है कि मेरे पिता बुजुर्ग है जो अक्सर बीमार रहते हैं। उन्हें गांव के ही राजनाथ पुत्र शिवचरन ने बहला फुसलाकर कुछ कीमती भूमि का बैनामा कराने के लिए वैन गाड़ी में बैठाकर बीकापुर उप निबंधक कार्यालाय 18 मई को लाया गया जहां स्टाम्प पर लिखा पढ़ी दस्तावेज लेखक के द्वारा की जा रही है । जानकारी मिलते ही विक्रेता के पुत्र लक्षमन,व बहू अपने एक दो सहयोगियों के साथ पहूचकर हंगामा शुरू कर दिया और जोर जोर से रोने चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर पचासों लोग जमा हो गए।और सूचना मिलने पर मौके पर पहुची को0पुलिस ने पुत्र बहू को समझाने का प्रयास किया लेकिन मामला बैठते न देख दोनों पक्षों को कोतवाली बीकापुर ले गई। सूत्र बताते हैं कि बैनामा लिखने का मामला कई दिनों से उपनिबंधक कार्यालय परिसर में चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ राम चरन पुत्र हरिप्रसाद द्वारा प्रभारी निरीक्षक बीकापुर को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस सुरक्षा में दस्तावेज की रजिस्ट्री कराए जाने की बात कही है। कोतवाली प्रभारी बीकापुर को 18 मई मे दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया। 

Category

🗞
News

Recommended