Babar Azam need to improve his English says former pakistani player Tanveer Ahmed | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Former Pakistan cricketer Tanvir Ahmed believes that the player needs to work on his personality. Speaking in a Youtube video, the former Pakistan bowler said that Babar will need to be communicate with media as captain of the team, and hence also needs to work on improving his English. Speaking in a Youtube video, the former Pakistan bowler said that Babar will need to be communicate with media as captain of the team, and hence also work on improving his English.

हाल ही में बाबर आजम को पाकिस्तान को कप्तान बनाया है. वनडे क्रिकेट की कप्तानी बाबर आजम को सौंपी गयी है. सरफराज अहमद को हटाकर बाबर आजम को पाकिस्तान की कमान मिली है. यानी अब टी20 और वनडे में बाबर आजम पाकिस्तान की कप्तानी करते हुए नजर आएँगे. वहीँ, टेस्ट क्रिकेट में अजहर अली अब भी पाकिस्तान के ही कप्तान बने रहेंगे. पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए कप्तान बनना बड़ी बात नहीं है. लेकिन, सबसे बड़ी बात तब होगी जब वो अच्छे से इंग्लिश बोलना सीख ले. बाबर आजम सही तरीके से इंग्लिश नहीं बोल पाते हैं. इसलिए, आने वाले समय में जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो उपस्थित होंगे तो उन्हें अंग्रेजी पत्रकारों के साथ इंग्लिश में ही बातचीत करनी होगी.

#BabarAzam #TanveerAhmed #Pakistan

Category

🥇
Sports

Recommended