videoनल कर जमा करने 31 तक छूट

  • 4 years ago

घर-घर वसूली के लिए लगाए गए 19 कर्मचारी
छिंदवाड़ा. नगर निगम द्वारा नल टैक्स में एक साल की किस्त जमा करने पर एक माह की छूट 31 मई तक बढ़ा दी है। अब तक एक करोड़ रुपए से ज्यादा टैक्स जमा हो चुका है। जलप्रदाय प्रभारी विवेक चौहान ने बताया कि नल टैक्स दीनदयाल पानी टंकी, जगन्नाथ स्कूल, परतला, चंदनगांव और सिवनी प्राणमोती जोन ऑफिस में जमा हो रहा है। वहीं 19 कर्मचारियों को घर-घर टैक्स वसूली में भी लगाया गया है।

Recommended