Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
अश्वनी प्रतापसिंह
राजसमंद. कोरोना मरीजों की बढ़ी संख्या ने चिकित्सा विभाग का काम बढ़ा दिया है, जिससे विभाग सामने आ रहे मरीजों के सम्पर्कियों में ही उलझकर रह गया है। पहले टे्रसिंग फिर सम्पर्क में आने वालों की जांच होने के चलते रैंडम सैम्पलिंग बंद कर दी गई है। अब सिर्फ दो तरह के लोगों की ही सैम्पलिंग हो रही है, जो क्वरंटीन सेंटरों या अन्य जगहों से बीमार होकर स्वयं अस्पताल पहुंच रहे हैं या जो कोरोना मरीज के सम्पर्क में आए है। जबकि इससे पहले जिले में सामने आए अधिकतर मरीज रैंडम सैम्पलिंग से ही निकलकर आए थे। और इसे देखते हुए विभाग ने ब्लॉक स्तर पर भी सैम्पलिंग करवाने का निर्णय लिया था, बल्कि आमेट में तो सैम्पलिंग का काम भी शुरू हो गया था। अब विभाग का कहना है कि लोड अधिक होने से रैंडम सैम्पलिंग रोक रखी है, समय मिलने पर करेंगे।

Category

🗞
News

Recommended