Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago

— 10 जून तक चलेगा पहला चरण
— नोडल स्कूलों में पहुंचेगी किताबें
— दूसरा चरण जून के अंतिम सप्ताह में होगा शुरू
जयपुर। शैक्षिक सत्र 2020—21 के लिए पाठ्यपुतकों का वितरण किया जाएगा। यह काम 1 जून से शुरू होगा। किताबें छपकर तैयार हो गई हैं, अब इन्हें स्कूलों में भेजा जाएगा। निदेशक माध्यमिक शिक्षा सौरभ स्वामी ने बताया कि कक्षा 1 से 12 तक की नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल द्वारा किया जाएगा। पाठ्य पुस्तकों का वितरण निर्धारित पंचायत स​भी मुख्यालय पर स्थित ब्लॉक नोडल स्कूलों में किया जाएगा।

निदेशक माध्यमिक शिक्षा सौरभ स्वामी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते यदि किसी ब्लॉक नोडल विद्यालय को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है और वहां पर पर्याप्त जगह नहीं है तो पास के स्कूल में किताबें रखने की व्यवस्था की जाएगी।


इन्हें मिलेंगी नि:शुल्क किताबें
शैक्षिक 2020—21 में सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क किताबों का वितरण किया जाना है। इसके साथ ही कक्षा 9 से 12 में पढ़ने वाली सभी छात्राओं व अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्रों और ऐसे छात्र जिनके अभिभावक आयकर दाता नहीं हैं, उन्हें नि:शुल्क पाठय पुस्तकें वितरित की जाएंगी।

Category

📚
Learning

Recommended