Coronavirus:India में कोरोना संक्रमण China के करीब,मरीजों का आंकड़ा 82,000 के करीब | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Corona virus infection in India is growing at a very fast pace and it has reached very close to the total case of China. The third phase of the lockdown is nearing completion, but it has not been controlled. Corona virus figures have crossed 81 thousand in the country. In the last 24 hours, 3967 new cases of Corona virus have been reported and 100 people have died due to Kovid-19. According to data released by the Union Health Ministry on Friday, Corona virus cases have increased to around 81970 across the country and 2649 people have died since Covid 19

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेज गति से बढ़ रहा है और यह चीन के कुल मामले के काफी करीब पहुंच गया है। लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने को है, बावूजद इस पर काबू नहीं पाया गया है। देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 81 हजार पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3967 नए मामले सामने आए हैं और कोविड-19 से 100 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 81970 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 2649 लोगों की मौत हो चुकी है।

#Coronavirus #Covid19

Recommended