विश्व नर्स दिवस पर युवा सोच संस्था ने नर्सों को किया सम्मानित

  • 4 years ago
गोंडा महामारी के संकट काल मे सबसे अहम भूमिका निभाने वाले और सबसे अधिक रिस्क उठा कर अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगो की सेवा करने वाली नर्सों को आज सम्मानित किया गया। दरअसल आज विश्व नर्स दिवस है और आज इस अवसर पर युवा सोच संस्था के कुछ लोग महिला हॉस्पिटल पहुचे और नर्सों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें माला पहना कर उनको अल्पाहार भेंट किया। जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ ए पी मिश्र ने बताया कि आज इंटरनेशनल नर्सेस दे मनाया गया जिला महिला चिकित्सकलय गोण्डा में जो पहले नाइटेंगल स्टाफ नर्स हैं जिनके द्वरा ये मानवता के सेवा के लिए शुरुवात की गई | उस उपलक्ष्य में आज हमारे यहाँ युवा संस्था के कुछ युवा आये और उन्होंने हमारे यहाँ जो लोकडाउन डाउन और इस वैश्विक महामारी के बावजूद भी लगातार ड्यूटी कर रहे है | उन कोरोना वारियर्स को इन लोगो ने सम्मानित किया और उनका आभार व्यक्त किया।