देश भुगत रहा मरकज की लापरवाही, तस्वीर हुई वायरल

  • 4 years ago
नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन ऐलान के बाद निजामुद्दीन के मरकज में बड़ी संख्या में जमाती रुके हुए थे। अलग-अलग राज्यों में जमाती के जाने से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर मरकज के अंदर की तस्वीर सामने आई है, जो तेजी से वायरल हो रही है। इसमें साफ दिख रहा है कि जमाती एक साथ बैठे हुए हैं।यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम मजाक उड़ाया जा रहा है। मरकज के अंदर लोग बिना दूरी बनाए पास-पास बैठे हुए हैं। इस तस्वीर के बाद देश में हड़कंप मच गया है। खुद स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि निजामुद्दीन मरकज में होने से मरीजों की संख्या बढ़ी है।