इस जापानी ने बना डाला विशालकाय रोबोट, देख कर उड़ जाएंगे आपके भी होंश

  • 4 years ago
आप रोबोट के शौकीन हैं तो आपके लिए हम लाएं हैं एक अच्छी खबर. जी हां अपने तकनीकी विकास के लिए मशहूर जापान रोजाना तकनीकी के क्षेत्र में एक नई खोज कर सभी को चौंका देता है। हाल में यहां के इंजीनियर ने विशालकाय रोबोट बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस इंजीनियर ने 28 फीट का रोबोट तैयार किया है जो दूसरे रोबोट की तरह चल फिर सकता है। यह अपनी तरह के रोबोट में सबसे बड़े आकार का रोबोट है।

Recommended