सहारनपुर : लापता शुगर मिल कर्मचारी का शव पानी के टैंक से बरामद

  • 4 years ago
सहारनपुर थाना गागलहेड़ी इलाके के दया शुगर मिल में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब 1 दिन से गायब मिल कर्मचारी का शव पानी के टैंक में पड़ा  मिला। आनन फानन में मामले की जानकारी मृतक के परिजनों और थाना गागलहेड़ी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को टैंक से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल थाना गागलहेड़ी इलाके के दिनारपुर में रहने वाले नवनीत कई सालों से दया शुगर मिल में इलेक्ट्रीशियन का काम करते थे। परसो शाम को नवनीत मिल में ड्यूटी पर पहुंचे थे, रात में ड्यूटी के बाद कल सुबह जब नवनीत ने अटेंडेंट रजिस्टर में हाजरी नही दी तब उनके गायब होने का पता चला जिसके बाद मिल प्रशासन ने उनके परिजनों से भी पूछताछ की। जब कही नवनीत का पता नही चला तब मिल में छानबीन के बाद पानी के टैंक में उनको तलाशा गया, लेकिन वहां भी नवनीत के शव का कुछ नही पता चला। लेकिन आज उस वक्त सब हैरान रह गए जब आज दोबारा टैंक की सफाई के दौरान नवनीत का शव वहां पड़ा मिला, जिसके बाद मिल की ओर से पुलिस को सूचना देकर शव को वहां से निकलवाया गया साथ ही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वही मृतक नवनीत के परिजनो का कहना है की वह कई सालों से यहा काम कर रहा था और उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी भी नही थी, साथ ही उन्होंने कहा कि नवनीत का मर्डर कर टैंक में फेंका गया है क्यूंकि कल जब टैंक की सफाई हुई तब वहां कुछ नही था और आज उसी टैंक में शव मिला।  उनके भाई ने बताया कि नवनीत के शरीर पर कुछ खून और चोट के निशान भी मिले है जिससे लगता है कि नवनीत का मर्डर किया गया है। 

Category

🗞
News

Recommended