प्रदेश कर्मचारी कल्याण निगम के पास न तो धनराशि है न बारदान: मंडलायुक्त

  • 4 years ago
समथर (झांसी) - बीते दिनों मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने मंडलीय गेहूं खरीद की समीक्षा करते हुए कहा कि 15 अप्रैल 2020 से गेहूं क्रय प्रारंभ होना है, परंतु पीसीएफ, यूपीएसएस, एग्रो, पीसीयू व उत्तर प्रदेश कर्मचारी कल्याण निगम के पास अभी ना तो धनराशि उपलब्ध है और ना ही बारदाना( बोरा) आदि। कैसे खरीद प्रारंभ होगी? उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त एजेंसियों से तत्काल सारी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि पैसा लगातार मिलता रहे, सभी का एक दूसरे से तालमेल बना रहे ताकि गेहूं खरीद प्रभावित ना हों। उन्होंने कहा कि गेहूं वर्षा में भीगना नहीं चाहिए यह अभी से सुनिश्चित करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। लेकिन समथर में बनी गेहूं खरीद केंद्रों पर प्रभारियों के द्वारा मंडला के निर्देशों का धज्जियां उड़ाने का काम किया जा रहा है गेहूं खरीद केंद्रों पर ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं है जिसके मंडलायुक्त झांसी के द्वारा निर्देश दिए गए हो जहां गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों के पंजीयन के नंबरों की लाइन तो लग गई है लेकिन किसानों की गेहूं की खरीद नहीं की जा रही है वही प्रभारियों और सचिवों के द्वारा एक ही बहाना बना रहता है कहीं बारदाना नहीं है तो कहीं रखने के लिए जगह नहीं है इसी के बीच किसान पिस रहा है और और आज हुई बारिश में गेहूं खरीद केंद्रों के बाहर रखा हुआ अनाज पूरा और किसानों का गेहूं भीग चुका है किसानों की गेहूं भीगने का आखिर जिम्मेवार कौन है ? किसानों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है? आखिर क्यों किसानों का गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है ?
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Category

🗞
News

Recommended