शामली: लॉकडाउन में पंचायत करने के आरोप में 9 नामजद सहित 70 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

  • 4 years ago
कोरोना वायरस के कहर के चलते जहां लोकडाउन के आदेश है, तो वही जनपद के थाना थवन थाना क्षेत्र के गांव दखोड़ी जमालपुर में पूर्व प्रधान ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ मिलकर बिना परमिशन के पंचायत का आयोजन किया। और फिर धड़ल्ले से सोशल डिस्टेंस के नियमों की धज्जियां उड़ाई। पूर्व प्रधान बीजेपी पार्टी से जुड़ा हुआ है।वहीं पुलिस ने पूर्व प्रधान सहित 9 लोगों के नाम दर्ज व 70 के अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। कोरोना वायरस के कहर के चलते जहां देश के प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन का आदेश दिया था। वही लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सरकार ने भी पुलिस को हिदायत दी थी। लेकिन देश के प्रधानमंत्री के आदेशों को खुद उनकी पार्टी के नेता ही हवा में उड़ा रहे हैं, जहां शामली जनपद के थाना भवन थाना क्षेत्र के गांव दखोड़ी जमालपुर में पूर्व प्रधान तथा वर्तमान में भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ मिलकर एक पंचायत का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने सोशल डिस्टेंस व फेस पर मास्क रखने के आदेशों की खुलकर धज्जियां उड़ाई है। पूर्व प्रधान के द्वारा बिना परमिशन के की गई पंचायत का वीडियो वायरल हो रहा है।

Recommended