Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
उदयपुर में आज फिर सबसे अधिक 40 मरीज मिले, राजस्थान में 84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

जयपुर11, अजमेर 6, पाली,चितौड़गढ़ में 5-5, जालौर, राजसमंद में 4-4 मरीज मिले
कोटा3,करौली, टोंक में 2-2 नागौर,डूंगरपुर में 1-1 नए पॉजिटिव मिला
प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 3898

एंकर-कोरोना का खौफ इतना बढ़ गया है की अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संदिग्ध मरीज ने आत्महत्या कर ली । बता दें मरीज आज सुबह र्थोपेडिक वार्ड के बाथरूम में फंदे पर लटका मिला । इधर आज सुबह उदयपुर जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ । प्रदेश में आज मिले 84 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में अकेले उदयपुर जिले में 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। उदयपुर के अलावा जयपुर11, अजमेर6, पाली,चितौड़गढ़ में 5-5, जालौर, राजसमंद में 4-4, कोटा3,करौली, टोंक में 2-2 नागौर,डूंगरपुर में 1-1 पॉजिटिव मिला। प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3898 हो गई है वहीं 108 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

उदयपुर में आज फिर कोरोना विस्फोट
उदयपुर जिले में आज सुबह कोरोना विस्फोट देखने को मिला । जिले में एक बार फिर सबसे अधिक 40 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। ये मरीज कांजी का हाटा, कानोड़ की हवेली,छोटा कुम्हारवाड़ा, नाइयों की तलाई , मोती चोहट्टा , हेलावाडी सहित अन्य जगहों से सामने आए । जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 173 हो गया है ।

जयपुर में मिले 11 नए पॉजिटिव मरीज
राजधानी जयपुर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह भी 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इन मरीजों में अधिकांश मरीज परोटा क्षेत्र के है । जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1230 हो गई है जबकि 59 मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है ।


ठीक होने वालें की संख्या भी बढ़ी —:
प्रदेश में जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है तो इसके विपरीत कोरोना से ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में 2 हजार 253 मरीज रिकवर हुए हैं इनमें से 1 हजार 993 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है तथा विभिन्न अस्पतालों में वर्तमान में 1 हजार 537 मरीज ही कोरोना का उपचार करा रहे हैं।

166424 मरीजों की हुई कोरोना की जांच
प्रदेश 1 लाख 66 हजार 424 सैंपल लिए जा चुके है इनमें से 1 लाख 58 हजार 830 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वहीं 3898 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी 3हजार 696 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended