Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से दर्दनाक हादसे की ख़बर है। यहां एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से गाँव में हडकंप मच गया। इस घटना में निर्माणाधीन मकान के दीवार के मलबे में दबकर कर एक युवती की मौत हो गयी है। वही और एक युवती गम्भीर घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।  जा रहा है कि रविवार शाम को चली तेज आंधी और बारिश के कारण यह हादसा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक मुसाफिरखाना कोतवाली के पूरब बेसारा गाँव में बीती देर शाम आधी-तूफान और तेज बारिश के कारण निर्माणाधीन एक मकान की दीवार ढहने से मलबे में दबकर दो सगी बहनेें गम्भीर घायल हो गई।जानकारी होने पर परिजनों और ग्रामीणों की मदद से दोनो बहनो को मलबे से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने युवतियों की हालत को गम्भीर देखते हुए सुल्तानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गई ।वही गम्भीर रूप से घायल दूसरी युवती को इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है।इस घटना के बाद से ही मृतक युवती के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुरब बेसारा रविन्द्र नाथ मिश्र ने की उक्त मामले की जानकारी स्थानीय लेखपाल व उपजिलाधिकारी को दे गई है।

Category

🗞
News

Recommended