11 तारीख को मिलेगा कार्ड धारकों की पहली शिफ्ट का राशन

  • 4 years ago
 झाँसी।  नगर की सरकारी राशन की दुकानों पर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा भाजपा जिला मंत्री अमित चौरसिया के नेतृत्व मे एक सूचना पत्र चस्पा किया गया जिसमे लिखा गया की जिन गरीब राशन कार्ड धारकों के अंगूठे बायोमैट्रिक पॉश मशीन पर नहीं आ रहे है, पूर्ति विभाग के अनुसार उन कार्ड धारकों के लिये माह की पहली शिफ्ट का राशन 11 तारीख को मिलेगा और दूसरी शिफ्ट का राशन पच्चीस तारीख को मिलेगा। जानकारी के लिये बता दे की कोरोना महामारी के कारण सरकार द्वारा हर गरीब कार्ड धारक व्यक्ति को प्रति माह 5 किलो राशन निःशुल्क वितरित किया जा रहा है और जो राशन कार्ड धारकों को महीने मे राशन मिलता है वो सुचारु रूप से मिल रहा है। यह 5 किलो प्रति यूनिट अलग से दिया जा रहा है और कहा गया की जिन राशन कार्ड धारकों के अंगूठे पॉश मशीन पर नहीं आ रहे है, उन कार्ड धारकों को निर्धारित की गई तय तिथि पर राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर लाना अनिवार्य होगा और उन्ही का आधार कार्ड लगेगा जिनका नाम राशन कार्ड पर अंकित होगा और वही मोबाइल नम्बर लगेगा जो कार्ड लगा है।  इस मौके पर प्रवीण बुधौलिया, सतेंद्र दुवे, रविंद्र राजपूत, आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे !