Covid 19 Update:CM kejriwal बोले- 7000 पॉजिटिव केस,1500 मरीज अस्पताल में भर्ती | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The number of people infected with the corona virus in the country's capital Delhi has reached about 7000. Chief Minister Arvind Kejriwal said that 1500 of these infected people are being treated in the hospital, while 27 patients are on ventilator. At the same time, on the problem of lack of ambulances, he said that private ambulances can be used in emergency situations. In this regard, the Delhi government has issued orders. Kejriwal told the conference that so far, total 73 people have died. At the same time, 2079 people have recovered and gone home.

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍या तकरीबन 7000 तक पहुंच गई है. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इनमें से 1500 संक्रमितों का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है, जबकि 27 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं, एंबुलेंस की कमी की समस्‍या पर उन्‍होंने कहा कि आपात परिस्थितियों में निजी एंबुलेंस का इस्‍तेमाल किया जा सकता है. इस बाबत दिल्‍ली सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं.केजरीवाल ने कॉन्फ्रेंस में बताया कि अब तक टोटल 73 लोगो की मौत हुई हैं. वहीं 2079 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

#Coronavirus #ArvindKejriwal

Recommended