covid 19 जानिए कोरोना के भारत में 100 दिनों के बारे में, कितनी बदल गई तस्वीर

  • 4 years ago
भारत (India) में कोरोना वायरस(Coronavirus) महामारी (Pendemic)को 100 दिन(100 Days) हो गए हैं। लेकिन इन 100 दिनों में कोरोना ने देश के अंदर काफी कुछ बदल दिया। धीमी-धीमी रफ्तार से शुरू हुआ कोरोना जानलेवा होता चला गया। चिंता की बात तो ये है कि देश को अभी इस महामारी का पीक देखना बाकी है। क्योंकि विशेषज्ञ कहते हैं कि इस बीमारी का पीक अभी देश में नहीं आया। महामारी का रूप, लॉकडाउन, गिरती इकोनॉमी लोग कहते हैं कि इतने बुरे दिनों के बारे में कभी सपने भी नहीं सोचा था जो इन 100 दिनों के अंदर देख लिया। कोरोना से घमासान ने 100 दिनों के अंदर ये देश साठ हजार तक पहुंच गया। 30 जनवरी को देश में पहला केस आया था।
#covid19 #Coronavirus #Coronavirus100Days

Recommended