दोस्तों, शक्तिमान सीरियल बचपन में सबका फेवरेट रहा होगा। 90s के दौर में बच्चों में इसका बहुत क्रेज था। यहां तक कि बच्चे स्कूल बंक करके इसे देखते थे। पर हमने देखा कि शक्तिमान को सीरियल में उतना शक्तिशाली नहीं दिखाया गया जितना वह वास्तव में होना चाहिए। कुण्डलिनी शक्तियां वास्तव में ईश्वर तुल्य होती हैं जिन्हें जागृत कर मनुष्य ईश्वर तुल्य हो सकता है। इस वीडियो में हम जानेंगे कि शक्तिमान की वास्तविक शक्तियां क्या हैं? यह वीडियो सिर्फ फैन बेस वीडियो है । हमारा चैनल इसकी सत्यता की कोई गारंटी नहीं लेता। उपरोक्त सभी तथ्य हिन्दू माइथोलॉजी से प्रेरित हैं। हमारा चैनल किसी भी प्रकार से शक्तिमान पात्र के कॉपीराइट का दावा नहीं करता, शक्तिमान पात्र के सभी कॉपीराइट श्री मुकेश खन्ना के पास संरक्षित हैं। यह एक मनोरंजक वीडियो है और इसे उसी आधार पर देखें। ---------------------------------------------------------- follow us on facebook
Be the first to comment