Lockdown: योगी सरकार ने सभी राज्यों से मांगी प्रवासी मजदूरों की सूची

  • 4 years ago
सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने राज्य सरकारों से यूपी के प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की जनपदवार सूची मांगी. उन्होंने कहा कि अब तक 7 लाख प्रवासी कामगार/श्रमिक आ चुके हैं. प्रदेश सरकार राज्य के सभी प्रवासी श्रमिक/कामगार को लाना चाहती है. जो राज्य सरकारें सूची उपलब्ध करा रही हैं, उन्हें लाने की व्यवस्था हम दे रहे हैं. यूपी आनेवाले प्रत्येक कामगार श्रमिक/कामगार का स्किल डाटा (Skill Data) तैयार किया जा रहा है. प्रवासी कामगारों/श्रमिकों को लेकर आज भी 20 ट्रेनें आएंगी. कल भी 25 से 30 ट्रेनें प्रवासी श्रमिकों/कामगारों को लेकर पहुंचेंगी. ज़िला प्रशासन को निर्देश दिया कि सभी प्रवासी श्रमिकों/कामगारों से सहानुभूतिपूर्वक सम्मानजनक व्यवहार रखें. 
#YogiAdityanath #Mirgrantlabor #uttarpradesh