पालघर में संतों की मॉब लिंचिंग में कहीं अर्बन नक्सल तो नहीं

  • 4 years ago
पालघर में संतों की मॉब लिंचिंग पर न्यूज नेशन लगातार नए-नए खुलासे कर रहा है. संतों ने जिस तरह के आरोप लगाए हैं उसके बाद अब बड़ा सवाल यह है कि क्या हिंदुत्व से नफरत के चलते संतों की हत्या की गई. पालघर में हुई हत्या का कनेक्शन कहीं अरबन नक्सलवाद से तो नहीं है?