State Chief Minister Arvind Kejriwal has expressed his displeasure over the manner in which the lockdown was relaxed from Monday and after that the social distancing of several areas of Delhi took off. The Chief Minister said that if you do not follow social distancing, then we will have to take back the concessions and seal these areas.
लॉकडाउन में जिस तरह से सोमवार से छूट दी गई और उसके बाद दिल्ली के कई इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी, उसपर प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल ने नाराजगी जाहिर की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे तो हमे फिर से रियायतों को वापस लेना पड़ेगा और इन इलाकों को सील करना पड़ेगा।