Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
ग्रीन जोन में शामिल शाहजहांपुर के लोगों को आज से राहत मिलनी शुरू हो गई है। वीरान बाजारों में सोमवार सुबह फिर चहलकदमी शुरू हो गई। 40 दिन से बंद दुकानें आज से खुलने लगेगी डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने नगर पंचायत, नगर पालिकाओं न नगर निगम क्षेत्र में स्लॉट वाइज दुकानों को खोलने का समय निर्धारित किया है जिलाशिकारी ने बताया है कि केरूगंज व बहादुरगंज मंडी के थोक व्यापारी सुबह 4 बजे से 7 बजे तक अपना सामान उतरेंगे। सुबह 7 बजे से 8 बजे फुटकर विक्रेता उक्त दुकानों से समान को क्रय करेगा। लोगो के लिए केरूगंज मंडी की दुकान सुबह 8 बजे से 12 बजे तथा तथा बहादुरगंज मंडी की दुकान सुबह 9 बजे से 1 बजे खुलेगीं और इस अवधि लोग विक्रेता से सामना ले सकेंगे प्रथम स्लॉट में सुबह 9 बजे से 1 बजे तक ऑटो पार्ट्स, मशीनरी, हार्डवेयर इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिक, स्टेशनरी व किताबो तथा जनरल स्टोर की दुकान खुलेंगी दूसरे स्लॉट में दुपहर 1 बजे से शाम के 6 बजे तक रेडीमेड कपड़ों, जूता-चप्पल, टेलरिंग, कॉस्मेटिक, ज्वेलरी की दुकानो के साथ साथ अन्य सामान की दुकान भी खुलेंगे। तीसरे स्लॉट में सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक सैलून, नाइ, नमकीन, मिठाई व चाय की दुकाने खोलने के निर्देश है वहीं शराब के शौकीन के लिए भी बड़ी राहत की खबर है। शराब की दुकान के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। जबकि शॉपिंग मॉल्स, सिनेमाहॉल, होटल, रेस्ट्रोरेंट पहले की तरह बंद रहेंगे।

Category

🗞
News

Recommended