Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
शामली कें कांंधला में रविवार को कस्बे के रेलवे मार्ग स्थित एक नशेड़ी युवक ने अपने माता पिता व भाई के साथ ग्रह कलेश के चलते जमकर बहस की इस दौरान दोनों ओर से जमकर तू तू मैं मैं हुई, परिवार का या ड्रामा घंटों सड़क पर चलता रहा जिसे देखकर मौके पर दर्जनों राहगीर भी इकट्ठे हो गए। रविवार को कस्बे के रेलवे रोड स्थित कस्बे के मोहल्ला रायजादगान निवासी जगदीश व उसकी पत्नी बैग मती, का आरोप है कि उनका छोटा बेटा आए दिन उनके साथ मारपीट करता है और आए दिन उनसे रुपयों की मांग करता है रविवार को भी उनके छोटे बेटे ने उनके साथ रुपयों की मांग करते हुए मारपीट कर दी पीड़ित दंपति का आरोप है कि उनका बेटा नशे का आदी है और आए दिन नशा करके घर में आकर मारपीट करता है जिससे तंग होकर दंपति ने घर छोड़ने का फैसला लिया है और अपने किसी परिचित के यहां खेत पर जाकर अपना गुजर-बसर करेंगे रविवार को दंपति ने अपने नशेड़ी बेटे से तंग आकर घर से जा रहे थे जैसे ही दंपति कस्बे के रेलवे रोड पर पहुंचे तो उनका बेटा पीछे पीछे आकर उनके साथ सड़क पर ही बहस करने लगा और मारपीट पर उतारू हो गया, गृह क्लेश का या परिवार का ड्रामा घंटों सड़क पर चलता रहा मौके पर दर्जनों राहगीर भी इकट्ठा हो गए राहगीरों ने परिवार के इस ड्रामे को किसी तरह से समझौता कराया, थाना प्रभारी का कहना है कि मामला जानकारी में नहीं है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Category

🗞
News

Recommended