शाहजहांपुर। पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। ऐसे में दूसरे राज्यों में फंसे लोग कैसे भी कर के अपने घर पहुंचना चाहते हैं। इसके लिए कोई पैदल चल रहा है तो कोई साइकिल से ही हजारों किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए निकल जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार के खगड़िया जिले के धर्मवीर जो कि लॉकडाउन के दौरान घर पहुंचने के लिए वो दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ 1300 किलोमीटर का सफर पूरा करने के लिए निकल पड़े थे।