पहले पुलिस पर दिखाया रौब, अब मांगी माफी, पूर्व मंत्री के बेटे ने स्वीकारी गलती

  • 4 years ago
हाल ही में पुलिस पर रौब जमाते कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे का वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी काफी आलोचना हुई। जिसके बाद पूर्व मंत्री बेटे को पुलिस के पास लेकर पहुंचे, जहां उनके बेटे ने माफी मांगी और 100 रुपए का चालान भी कटवाया। दरअसल घटना गुरुवार की है, जहां ट्रैफिक थाना प्रभारी रंजीत सिकरवार व कांस्टेबल पीएस गुर्जर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पूर्व मंत्री के बेटे को उन्होंने रोका क्योकिं वो मास्क नहीं लगाया था। लेकिन पुलिस के रोकते ही युवक ने पूर्व मंत्री के बेटे होने की बात कहकर रौब बताना शुरु कर दिया। पुलिस नहीं मानी तो किसी को फोन करके कहा कि सिपाही गुर्जर को बंगले पर बुलाकर बताओ मैं कौन हूं। जिसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया था। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसकी जमकर आलोचना हुई थी। जिसके बाद अपना पक्ष साफ करने के प्रद्युम्न सिंह थाने पहुंचे जहां उन्होंने बेटे की गलती के लिए माफी मांगते हुए नियमानुसार चालान काटने का अनुरोध पुलिस अधिकारियों से किया। वहीं उनके बेटे ने भी पुलिसकर्मियों से माफी मांगी और कहा कि यह मेरे जीवन की बड़ी सीख है, मास्क न लगाना मेरी गलती थी। लेकिन अब से मैं धैर्य और समझदारी के साथ कार्य करूंगा।

Recommended