About this video- pattharchatta/kideny stone remover/पत्थर चटा एक बहुत ही औषधीय गुणो से युक्त succlent family का plant है जिसके गुण बहुत सारे है लेकिन जैसा कि इसका नाम है यह किडनी की पथरी को आसानी से खत्म कर देता है। और भी बहुत सारी बीमारियों जैसे कि अस्थमा, cough, diabetes, jaundice ..आदि को भी दूर करता है। यह औषधीय गुणो से भरपूर एक medicinal plant है। हम सभी को अपने घरों में फूलों वाले पौधों के साथ कुछ औषधीय पौधों को भी जरूर लगाना चाहिए जिससे कि कई तरह की बीमारियों से बचाव वा उपचार हो सके। इनके प्रतिदिन सेवन से हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है और बीमारियों से भी दूर रहते है। आज के video में बताया जाएगा पत्थरचट्टा को किस तरह लगाया जाता है और उसकी देखभाल किस तरह की जाती है। पूरी जानकारी के लिए video को end तक देखिएगा।
Be the first to comment