P. Chidambaram ने डूबे कर्ज पर RBI को दी सलाह, डिफॉल्टरों से ऐसे वसूलें पैसा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Senior Congress leader P. Chidambaram (P Chidambaram) has suggested the way to the Reserve Bank of India (RBI) on the sinking debt. He has made two tweets a while back. The former finance minister wrote in the first tweet, "The debate over indebtedness or betting is irrelevant, people who will be very happy with it are Nirav Modi, Mehul Chowki and Vijay Mallya. The rules are made by humans only. Can be done, it can also be finished. "

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (P Chidambaram) ने डूब चुके कर्ज को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को रास्ता सुझाया है. उन्होंने कुछ देर पहले दो ट्वीट किए हैं. पूर्व वित्त मंत्री ने पहले ट्वीट में लिखा, "कर्ज़माफी या बट्टेखाते में डाले जाने पर बहस अप्रासंगिक है, जो लोग इससे बहुत खुश होंगे, वे हैं नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या. नियम इंसानों ने ही बनाए हैं. अगर कोई नियम बनाया जा सकता है, तो उसे खत्म भी किया जा सकता है."

#RBI #PChidambaram