Corona Virus: दिल्ली में नहीं होगा किसी भी खेल का आयोजन- मनीष सिसोदिया

  • 4 years ago
आईपीएल 2020 को लेकर इस वक्‍त का सबसे बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साफ तौर पर कह दिया है कि दिल्‍ली में आईपीएल का कोई भी मैच नहीं होगा. मनीष सिसोदिया ने यह फैसला कोरोना वायरस को लेकर किया है. हालांकि अभी तक यह भी तय नहीं है कि आईपीएल होगा या नहीं, लेकिन अगर होगा तो भी दिल्‍ली में किसी मैच का आयोजन नहीं होगा. इतना फिलहाल तय हो गया है. बता दें कि आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्‍ली कैपिटल भी खेलती है और दिल्‍ली कैपिटल का यह दिल्‍ली का फिरोजशाह कोटला यानी अरुण जेटली स्‍टेडियम होम ग्राउंड है. दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री के फैसले के बाद अब एक बार फिर आईपीएल के होने और न होने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. #IPL2020 #Manishsisodia #Indiancricket