Yes Bank: Yes Bank के को फाउंडर पर ED ने कसा शिकंजा

  • 4 years ago
यस बैंक (Yes Bank) मामले में जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं. कोर्ट ने राणा की वर्तन निदेशालय (ED) हिरासत 16 मार्च तक बढ़ा दी है. वहीं अब सीबीआई (CBI) ने कई जगहों पर छापे मारे हैं. CBI ने दिल्ली और मुंबई में आज (सोमवार) सुबह कुछ जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान CBI द्वारा DHFL से जुड़े कई महत्वपूर्ण जगहों की भी छानबीन की गई. CBI ने राणा कपूर, DHFL, RKW डेवलेपर्स और DUVP से जुड़े जगहों पर छापेमारी की है. CBI ने मुंबई में 7 ठिकानों पर छापेमारी की है.
#ED #YesBank #RanaKapoor

Recommended