7वीं कक्षा की बालिका शिल्पा ने अपनी गुल्लक की राशि से कि जरूरतमंद की मदद
  • 4 years ago
गरोठ। ग्राम सेमरोल की एक छात्रा ने गरोठ जनपद की ग्राम पंचायत देथली बुजुर्ग में 8 व्यक्ति जो राजस्थान से आये है, उनको माननीय कलेक्टर महोदय ने विशेष बस व्यवस्था से उन मजदूरों को राजस्थान के जैसलमेर से घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई। जहाँ गरोठ सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा उनकी जांच करने के पश्चात बस द्वारा उनके गृह गाँव देथली बुजुर्ग पहुंचाये गए। वही ग्राम सेमरोल की कक्षा 7वी. की बालिका शिल्पा मतवाला (पंचशील अकेडमी गरोठ) द्वारा अपने गुल्लक की राशि लगभग 2500/- रु. बचा कर रखे थे छात्रा और पैसे इकट्ठे करके लैपटॉप खरीदना चाहती थी। परन्तु सोशल मीडिया व टीवी में वायरल खबरों से प्रभावित होकर खुद बालिका ने अपने गुल्लक से पैसे निकाल कर गरीब जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री क्रय कर सहयोग करने की प्रेरणा मिली। जिस पर आज 8 व्यक्ति जोकि जेसलमर राजस्थान से आये हैं उन लोगो को 10-10किलो गेंहू, मास्क, हेंड सेनेट्रेजर, साबुन व अन्य किराना सामग्री क्रय कर ग्राम पंचायत देथली बुजुर्ग में ग्राम प्रधान रामगोपाल व कोरोना सुपर वाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व ग्राम पंचायत सचिव भरत मतवाला व वरिष्ट पत्रकार हुकमचंद रत्नावत सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में जरूरतमंद परिवारों को यह सब सामग्री उपलब्ध करवाई गई।
Recommended