फीस बढ़ोतरी को लेकर JNU छात्रों का संसद मार्च, HRD मंत्रालय ने बनाई उच्चस्तरीय समिति

  • 4 years ago
फीस बढ़ोतरी को लेकर जेएनयू छात्रों ने संसद भवन तक मार्च निकाला है. भारी संख्या में JNU स्टूडेंट्स संसद मार्च के जरिए फीस कम करने को लेकर प्रदर्शन जारी है. अलग अलग मुद्दों को लेकर जेएनयू छात्र आज संसद मार्च में उतरे हैं. भारी तादाद में छात्रों की संख्या देख पुलिस और सुरक्षाबलों ने भी कड़े इंतजाम कर दिए है.

Recommended