लाख टके की बात:एक खाते के दो मालिक, एक पैसे डालता रहा, दूसरा मोदी जी भेज रहे समझकर निकालता रहा

  • 4 years ago
मध्यप्रदेश के भिंड में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की लापरवाही का मामला सामने आया है. रूरई गांव के रहने वाले हुकुम सिंह और रोनी गांव के रहने वाले हुकुम सिंह, दोनों ने आलमपुर ब्रांच में खाता खुलवाया. एक रुपए डालता रहा और दूसरा निकालता रहा. पूरा माजरा समझ कर हैरान हो जाएंगे और सतर्क भी.

Recommended