Khalnayak: इमरान खान पर मुल्क से गद्दारी का केस चलाएगा पाक इलेक्शन कमीशन, रोज होगी सुनवाई

  • 4 years ago
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूरी दुनिया के देशों पर दबाव डालकर पाकिस्‍तान (Pakistan) के आतंकी सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) को वैश्‍विक आतंकी (Global Terrorist) घोषित कराया था. यह बात पाकिस्‍तान को पच नहीं रही है. अब पाकिस्‍तान चीन (China) के साथ मिलकर भारत को जैसे को तैसा जवाब देने की रणनीति पर काम कर रहा है. बता दें कि संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (United Nation Security Council) की ओर से इसी साल पाकिस्‍तान के आतंकी सरगना मसूद अजहर को वैश्‍विक आतंकी घोषित किया था. हालांकि शुरुआत में भारत के प्रयासों को चीन ने झटका दिया, लेकिन अंत में उसे भी भारत की हां में हां मिलानी पड़ी.