कहीं कार बनी आग का गोला तो कहीं ट्रक हुआ खाक, शहर शहर मचा आग का कोहराम, देखें Video

  • 4 years ago
यूपी के बागपत में चलती कार में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से लगी की किसी को संभलने तक का मौका नही मिला. हादसे में 2 लोग कार में सवार थे. मथुरा में भी एक चलती कार आग का शिकार हो गई. ड्राइवर ने मौका रहते हुए अपनी जान बचा ली. तो वहीं एमपी के धार में एक ट्रक धूं धूं कर जल के खाक हो गया.