पोहा सेव जीरावन सब खत्म, गाने में देखिए लॉकडाउन ने इंदौरियों का कैसा हाल किया

  • 4 years ago
देश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन जारी है। सब दुकानें, होटल, रेस्ट्रोरेंट सब कुछ बंद हैं। ऐसे में खाने पीने के बेहद शौकीन इंदौरियों के लिए यह लॉकडाउन मुसीबत बनकर सामने आया है। बिना पोहे, जलेबी, जीरावन और सेव के इंदौरियों का हाल बेहाल हैं। जीवन मानो सूना हो गया है। न तो गर्म-गर्म कचोड़ी खा पा रहे हैं न ही समोसे। थाली भर के नमकीन खाने वाले इंदौरी थोड़ा थोड़ा खा रहे हैं ताकि उन्हें नमकीन के लिए भटकना न पड़े। रेस्टोरेंट की याद आ रही हैं। यहां तक कि कुछ आॉर्डर भी नहीं हो पा रहा। ऐसे में यह गाना इंदौरियों के दर्द का साफ बयां कर रहा है। 

Recommended