डूबते को मिल गया 'प्लाज़्मा थैरेपी' का सहारा

  • 4 years ago
चीन से निकला कोरोना वायरस अब दुनिया के ज़्यादातर देशों को अपनी चपेट में ले चुका है...ये घातक वायरस दुनिया भर में करीब दो लाख लोगों की जान ले चुका है ऐसे में कॉन्वालेसंट प्लाज़्मा थेरपी ने थोड़ी उम्मीद जगाई है और भारत समेत दुनिया के कई दूसरे देश भी कोरोना को हराने में इसकी मदद लेना चाहते हैं.कहा जा सकता है कि प्लाज़्मा थेरपी 'डूबते को तिकने का सहारा' की तरह सामने आई है.भारत की राजधानी दिल्ली में प्रदेश सरकार ने कोविड-19 से बीमार .6-10मरीज़ों की दो छोटी स्टडी हुई हैं जिसमें ये पता चला है कि ये कोरोना वायरस में Plasma therapy उपयोगी हो सकती है.

Recommended