अचानक तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश

  • 4 years ago
बिलग्राम क्षेत्र में धूल भरी आंधी के साथ हुई भारी बारिश आसमान में छाया रहा अंधेरा बारिश होने खेतों में काम करने वाले किसान की धड़कन बढ़ गई है। खेतों में पड़े गेहूं और भूसा तेज आंधी से उड़ा और वहीं गेहूं भी गरीब किसानों का भीग गया। जिससे किसान बहुत ही उदास है आधे घंटे से लगातार जारी है बारिश ऐसे में वही बात की जाए तो कोविड 19 महामारी की वो भी ठंड से बढ़ती है।  सभी लोगो के ऊपर वाले से दुआ के लिये बड़े हाथ। लगातार जारी है बारिश।