सीतापुर: ब्लॉक पहला सरैया राजासाहब में गंदगी का अम्बार, जनता कर रहे है सफाई की मांग

  • 4 years ago
सीतापुर जनपद के ब्लॉक पहला के अंतर्गत सरैया राजा साहब में भीषण माहमारी के चलने के बावजूद भी गांव में गंदगी। लॉक डाउन के दौरान एक तरफ जहा लोग अपने अपने घरो मे रहकर लॉक डाउन का पालन कर रहे है। वही कस्बे के सरैया स्टेशन रेलवे के समीप मार्ग पर पङे कूड़े के ढेर से दुर्गंध का दंश भी झेल रहे है। पहला ब्लाक के सरैया राजा साहब कस्बे मे रेलवे स्टेशन से रामपुर कला सम्पर्क मार्ग पर जाने वाले रास्ते पर पङे कूड़े के ढेर से अत्यधिक परेशानी का सामना करना बहुत महंगा पड़ रहा है। और कस्बे मे रहने वाले ग्रामीणो व दुकानदारो के द्वारा ही कूड़े के ढेर को अंजाम दिया गया। और वही पर तेज हवा के चलने से कूड़ा लोगो के घरो व दुकानो मे जाने लगता है। वही हल्की बारिश होने पर दुर्गन्ध का सामना करना पङ रहा है। समाजसेवी राहुल रस्तोगी, रानू निगम, अंशू वर्मा नीरज रस्तोगी, विकास जायसवाल, सहित आदि तमाम लोगो ने मिलकर सरैया स्टेशन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहला व रामपुर कला जाने वाले मार्ग पर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराकर साफ सफाई की मांग की है। 

Recommended