Mann Ki Baat में PM Modi का संदेश- 'सावधानी हटी दुर्घटना घटी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
On Sunday, 26 April, the last Sunday of the month and once again Prime Minister Narendra Modi addressed the countrymen today. In times of epidemic crisis, this is another matter from PM Modi. For the first time, on 29 March, he appealed to the countrymen to lockdown and ensure their safety, alerting them of the danger of the virus. This time also, PM Modi talked on the same subject .. Let me tell you what things have been said in the program of Mann Ki Baat today. PM said that we are told here anyway- Caution happened and the accident happened as well Giving the message of social distancing, he said - two yards is very important

रविवार, 26 अप्रैल को महीने का आखिरी रविवार और एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों को संबोधित किया। महामारी के संकट के समय में यह पीएम मोदी की ओर से दूसरी मन की बात है। पहली बार में 29 मार्च को उन्होंने देशवासियों को वायरस के खतरे से सतर्क करते हुए लॉकडाउन और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की थी। इस बार भी पीएम मोदी ने इसी विषय पर बात की.. आईए आपको बताते है कि आज पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में क्या बातें कहीं।पीएम ने कहा हमारे यहां तो वैसे भी कहा जाता है- सावधानी हटी दुर्घटना घटी और साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेसिंग का संदेश देते हुए कहा- दो गज दूरी बहुत है जरूरी

#PMModi #MannKiBaat #Corona

Recommended