India Lockdown: न सैलून- न ठेके, जानिए क्या खुलेगा, सरकार ने दूर किया कन्फ्यूजन | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In the afternoon, the government has tried to remove some of the confusion about the Corona virus lockdown in opening shops. In this, people waiting for the saloon, porler and liquor shops to open have got frustrated. Government clean It has been said that the order to open these shops has not been approved. Watch video,

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच दुकानें खोलने को लेकर जो कन्फ्यूजन बना हुआ है उसे सरकार ने दोपहर में कुछ दूर करने की कोशिश की है. इसमें सलून, पॉर्लर और शराब की दुकानें खुलने का इंतजार कर रहे लोगों को निराशा हाथ लगी है. सरकार ने साफ कहा है कि आदेश में इन दुकानों को खोलने की कोशिश मंजूरी नहीं दी गई है. देखें वीडियो

#IndiaLockdown #PunyaSalilaSrivastava

Recommended