India Lockdown : देशभर में दुकानें खोलने की राहत, लेकिन Hotspot Zone में छूट नहीं | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Lockdown is in force in the country till May 3 to deal with the corona virus infection. But in the meantime, giving a big relief, the government has given permission to open all kinds of shops from Saturday. This includes shops for essential and non-essential goods. Those working in these shops will have to follow the guidelines issued for the lockdown. However, the Ministry of Home Affairs has not allowed opening of shopping malls and market complexes.

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. मगर इस बीच, सरकार ने एक बड़ी राहत देते हुए शनिवार से सभी तरह की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. इसमें जरूरी और गैर-जरूरी सामान की दुकानें शामिल हैं. इन दुकानों में काम करने वालों को लॉकडाउन के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. हालांकि गृह मंत्रालय ने शॉपिंग मॉल्स और मार्केट कॉम्प्लेक्स को खोलने की इजाजत नहीं दी है.

#Coronavirus #IndiaLockdown

Recommended