तीसरे World War का काउंटडाउन शुरू ! ईरान ने लाल झंडा फहराकर किया अमेरिका के साथ जंग का ऐलान

  • 4 years ago
अमेरिका के खिलाफ ईरान ने जंग का ऐलान कर दिया है. ईराक में अमेरिकी ठिकानों पर ईरान ने रॉकेट से हमला किया. बालोद और मोसुल में अमेरिकी एयरबेस पर ताबड़तोड़ हमले किए. ईरान ने बलाद एयरबेस पर दो रॉकेट दागे है. इसके साथ ही मोसूल के अल किंडी एयरबेस पर भी हमला किया गया है. वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कह दिया है कि अगर अमेरिका के सैन्य ठिकानों को टारगेट किया गया तो अमेरिका भी अपने पावर का इस्तेमाल करेगा. देखें पूरी रिपोर्ट.