राहुल गांधी ने कर्नाटक स्थित हुलीगामा मंदिर में किया दर्शन

  • 4 years ago
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक घमासान शुरु हो गया है। अपने चार दिवसीय दौरे में राहुल गांधी होसपेट स्थित हुलीगामा (शक्ति) मंदिर पहुंचे है। अपने दौरे में धार्मिक स्थलों को राहुल ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भी इतनी ही अहमियत दी थी। कर्नाटक दौरे की शुरुआत भी राहुल गुजरात की ही तर्ज़ पर करने जा रहे हैं।