भय्यूजी महाराज आत्महत्या मामले में एक नया खुलासा, 3 लोग गिरफ्तार

  • 4 years ago
आध्यात्मिक संत भय्यूजी महाराज आत्महत्या केस में एक नया खुलासा हुआ है. पुलिस ने उनकी आत्महत्या मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें महाराज के नजदीक मानी जा रही युवती पलक, सेवादार विनायक दुधाले और शरद देशमुख शामिल हैं. इनके खिलाफ साजिश रचकर धमकाने का केस दर्ज किया गया है. भय्यू महाराज ने सात महीने पहले 12 जून को इंदौर स्थित आवास पर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी. महाराज की पत्नी आयुषी ने का आरोप है कि तीनों भय्यू महाराज को जाल में फंसा कर शोषण कर रहे थे. इसी वजह से भय्यू महाराज खुदकुशी के लिए मजबूर हो गए थे.

Recommended