Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/24/2020
पाकिस्‍तान की राजनीति में अभी उथल-पुथल का दौर चल रहा है. इमरान खान की सरकार का तख्‍तापलट होने की आशंकाओं के बीच अब परवेज मुशर्रफ ने मुश्‍किलें पैदा करनी शुरू कर दी है. उधर आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने पाकिस्‍तान के टॉप कारोबारियों संग सीक्रेट मीटिंग की है, जिसमें कारोबारियों ने इमरान खान सरकार की नीतियों की धज्‍जियां उड़ा दीं. उधर तख्‍तापलट के लिए कुख्‍यात 111 ब्रिगेड की छुट्टियां कैंसिल कर दी है. यही ब्रिगेड अब तक पाकिस्‍तान में तख्‍तापलट कराने में महत्‍वपू्र्ण भूमिका निभाता रहा है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्‍तान के पूर्व सैन्‍य शासक परवेज मुशर्रफ राजनीति में वापसी करने जा रहे हैं. कल ही यानी 6 अक्‍टूबर को वे पाकिस्‍तान लौट रहे हैं. 12 अक्टूबर 1999 को तत्कालीन पाक आर्मी चीफ जनरल परवेज मुशर्रफ ने तत्‍कालीन पीएम नवाज शरीफ सरकार का तख्तापलट कर दिया था और देश की सत्‍ता हथिया ली थी. अब परवेज मुशर्रफ की वापसी से पीएम इमरान खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Category

🗞
News

Recommended