हरियाणा में ईवीएम की खराबी के चलते कई पोलिंग बूथ पर वोटिंग थम गई. बादशाहरपुर समेत कलाना और मदनपुरा में ईवीएम की खराबी के चलते मतदान नियत समय पर शुरू नहीं हो सकी. सिरसा के रानियां गांव में पोलिंग पार्टी और पोलिंग एजेंटों में विवाद के चलते मतदान शुरू नहीं हो सका था. ईवीएम बदलने के बाद मतदान शुरू होने की प्रारंभिक जानकारी प्राप्त हुई है.
Be the first to comment