रोबोटिक्स के क्षेत्र में आर्टिफिशयल इंटेलिंजस को नई क्रांति मना जा रहा है. दिल्ली में चल रहे सोशल रोबोट एग्जिबिशन में सोफिया द गर्ल रोबोट का खासा क्रेज नजर आ रहा है. इस क्रेज की गूंज सउदी अरब पहुंची तो सोफिया को वहां की नागरिकता भी देने की खबर सामने आई है. कई विदेश कंपनी भारत को बेहतर प्लेटफॉर्म मानकर निवेश करने की सोच रही है.
Be the first to comment