Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/24/2020
पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर में पिछले हफ़्ते पुलिस के साथ झड़प में दो छात्रों की मौत के विरोध में बंगाल बीजेपी ने 12 घंटे के बंद का आवाहन किया है. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों से दंगे की ख़बर सामने आ रही है. हावड़ा-बर्धमान मेन लाइन समेत कई अन्य जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया है. कुछ जगहों पर सरकारी बसों में तोड़फोड़ की ख़बर सामने आ रही है जबकि कई जगहों से टायरों में आग लगाने की खबर भी है.

कई जगहों पर पत्थरबाजी की घटना इतनी ज़्यादा हुई है कि प्रदर्शनकारियों से बचने के लिए बसों के ड्राइवर हेल्टमेट लगाकर चल रहे हैं. हावड़ा-बर्धमान मेन लाइन, पूर्वी रेलवे सियालदाह डिविजन के सियालदाह-बारासत-बोनगांव सेक्शन और हावड़ा डिविजन के बंदेल कटवा सेक्शन में प्रदर्शनकारी ट्रैक पर उतर गए और ट्रेन रोक दी. इसकी वजह से ट्रेन सेवाओं पर भी असर पड़ने की खबर है.

Category

🗞
News

Recommended